कोई फर्क नहीं पड़ेगा…बुमराह पर बीसीसीआई के बयान ने मचा दी हलचल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. सभी आठ टीमों को अपने स्क्वाड का ऐलान करने के बाद बड़ा झटका लगा है. लगभग सभी टीमों का कोइ ना कोई स्टार खिलाड़ी चोट के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गया. सबसे बड़ा झटका टीम इंडिया ने झेला. बैक इंजरी के चलते दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. इस दिग्गज गेंदबाज की कमी फैंस और टीम इंडिया को इस बड़े टूर्नामेंट में जरूर खलेगी. हालांकि BCCI का मानना है कि टीम इंडिया को बुमराह की कमी महसूस नहीं होगी.

बुमराह के बाहर होने पर क्या बोला BCCI?

जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने बड़ा बयाना दिया है. उन्होंने कहा कि बुमराह के ना होने पर भी टीम कॉम्बिनेशन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. सैकिया ने IANS से बात करते हुए कहा, ‘हमने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जिस टीम का सेलेक्शन किया है वो सर्वश्रेष्ठ टीम है. हमारे पास इतनी बड़ी बेंच स्ट्रेंथ है और मुझे नहीं लगता कि इससे (बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने से) टीम कॉम्बिनेशन पर कुछ असर होगा’.

  • बुमराह की जगह हर्षित राणा को मिला मौका

जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बैक स्पाज्म का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया में उनका स्कैन किया गाय था. बाद में भारत में भी उनकी चोट का स्कैन हुआ. 11 फरवरी को बुमराह पर चैंपियंस टॉफी को लेकर BCCI का फाइनल फैसला आया. बुमराह चोट से पूरी तरह रिकवर नहीं हो पाए इसके बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बाहर करने का फैसला लिया था. बुमराह की जगह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वाड में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को शामिल किया है.

जायसवाल को किया बाहर, वरुण को किया शामिल

टीम इंडिया में आखिरी समय में एक और अहम बदलाव हुआ था. युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पहले स्क्वाड में जगह दी गई थी. हालांकि उन्हें अचानक से ही BCCI ने स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखाते हुए ‘मिस्ट्री स्पिनर’ वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया है. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश, दूसरा मैच 23 फरवरी को पाकिस्तान और 2 मार्च को तीसरा मैच न्यूजीलैंड से खेलेगी. भारत के सभी मैच दुबई में होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here