पाकिस्तान और बांग्लादेश ये दोनों ऐसी टीमें हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी से एक साथ बाहर हुई हैं. दोनों ने ग्रुप स्टेज के तीन में से दो-दो मैच खेल लिए हैं और अब आखिरी मैच में दोनों का एक दूसरे से सामने होगा. पाकिस्तान इस मैच को जीतकर कोई कमाल तो नहीं कर पाएगी लेकिन अगर वो इस मैच को हार जाती है तो उसकी नाक तो कटेगी ही वहीं उसकी जेब पर भी भारी असर पड़ेगा. ये मुकाबला पाकिस्तान के लिए ना सिर्फ नाक की लड़ाई है बल्कि उसे इसके जरिए करोड़ों का नुकसान भी झेलना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि कैसे बांग्लादेश से हारकर पाकिस्तान को करोड़ों का नुकसान हो सकता है.

रावलपिंडी में भिड़ेंगे पाकिस्तान-बांग्लादेश

बांग्लादेश और पाकिस्तान की भिड़ंत 27 फरवरी को रावलपिंडी के स्टेडियम में होंगी. दोनों टीमों ने अपने दोनों मैच भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ गंवाए हैं. दोनों टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी हैं. लेकिन अब सवाल ये है कि आखिर पाकिस्तान आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में किस नंबर पर फिनिश करता है और उसे आखिरी मैच जीतकर क्या फायदा या आखिरी मैच हारकर क्या नुकसान होगा. तो बात दरअसल ये है कि ना सिर्फ चैंपियन बनने वाली टीम बल्कि उपविजेता, सेमीफाइनल खेलने वाली और नंबर पांच से आठ तक की टीमों को भी आईसीसी से करोड़ों रूपये मिलेंगे.

कैसे पाक को हो सकता है करोड़ों का नुकसान?

चैम्पियन बनने वाली टीम को 19.46 करोड़ रुपये, उपविजेता टीम को 9.73 करोड़ रुपये, सेमीफाइनलिस्ट को 4.86 करोड़ रुपये मिलेंगे. जबकि पांचवें और छठे नंबर की टीम को 3.04 करोड़ रुपये और सातवें-आठवें नंबर की टीम को 1.22 करोड़ रुपये मिलेंगे. पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुका है तो स्वाभाविक है वो नंबर चार से नीचे ही रहेगा. अब अगर वो बांग्लादेश को हराती है तो वो पांचवे या छठे नंबर पर रह सकती है. इस स्थिति में उसे 3.04 करोड़ रुपये मिलेंगे. लेकिन बांग्लादेश ने भी पाक को पटखनी दे दी तो वो सात या आठ नंबर पर पहुंच जाएगी और फिर पाक के खाते में सिर्फ 1.22 करोड़ रुपये ही आएंगे.

बांग्लादेश से हार के साथ होगी घनघोर बेइज्जती

न्यूजीलैंड और भारत से हार के बाद पाकिस्तान की टीम की खूब किरकिरी हो रही है. वहीं पाकिस्तान इस टूर्नामेंट को होस्ट कर रहा है और वो अपने घर पर ही खेले जाने वाले टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद और ज्यादा बेइज्जती झेल रहा है. वहीं अब अगर वो बांग्लादेश से भी मैच हार जाता है तो फिर तो उसकी साख भी फीकी पड़ जाएगी. ऐसे में पाक टीम पर ना सिर्फ करोड़ों का नुकसान बचाने की जिम्मेदारी है बल्कि उसके लिए ये मैच नाक की लड़ाई भी है.