टी20 विश्व कप 2026 शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का नया ड्रामा सामने आया है। शनिवार को पाकिस्तान की टीम की विश्व कप जर्सी लॉन्च करने का कार्यक्रम था, लेकिन इसे अचानक टाल दिया गया। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, टूर्नामेंट में खेलने को लेकर बनी अनिश्चितता और विवाद इसके पीछे मुख्य कारण हैं।

जर्सी अनावरण कार्यक्रम टला

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 मैच के बाद नई जर्सी का अनावरण किया जाना था। हालांकि, अब यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने हाल ही में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात के दौरान कहा था कि टीम के टूर्नामेंट में खेलने पर निर्णय 2 फरवरी (सोमवार) को लिया जा सकता है।

बांग्लादेश विवाद ने बढ़ाई अनिश्चितता

हाल ही में ICC ने बांग्लादेश को विश्व कप से बाहर कर दिया क्योंकि उसने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में मैच खेलने से इनकार किया था। ICC ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल किया। पाकिस्तान ने इस मामले में बांग्लादेश का समर्थन किया और ICC बोर्ड की बैठक में उनके पक्ष में वोट डाला।

हालांकि, पाकिस्तान का समर्थन भी बांग्लादेश की मदद नहीं कर सका और ICC ने बांग्लादेश को बाहर कर दिया। बांग्लादेश के बाहर होने के बाद पाकिस्तान ने ICC पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए स्थिति को और गर्माया।

खेलना प्रधानमंत्री के फैसले पर

PCB प्रमुख मोहसिन नकवी ने स्पष्ट किया कि उनकी टीम का विश्व कप में खेलना पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के निर्णय पर निर्भर है। नकवी ने कहा कि बोर्ड सरकार के फैसले का सम्मान करेगा और उसी के अनुसार टीम के खेल में भाग लेने का निर्णय लिया जाएगा।