कोझिकोड। शुक्रवार सुबह खेल जगत को गहरा झटका लगा, जब राज्यसभा सांसद और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा के पति वी. श्रीनिवासन का 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। बताया गया है कि वे अपने घर पर अचानक अस्वस्थ होकर बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सक उन्हें बचा नहीं सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीटी उषा से फोन पर बात कर इस दुखद क्षति पर संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में उनकी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि श्रीनिवासन के निधन की खबर से वे बेहद दुखी हैं और ईश्वर से परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति देने की कामना करते हैं।

वी. श्रीनिवासन केंद्र सरकार में सेवाएं दे चुके थे और पीटी उषा के लंबे खेल करियर व सार्वजनिक जीवन में हमेशा मजबूत सहारा बने रहे। इस कठिन समय में उनका बेटा उज्ज्वल परिवार का संबल बना हुआ है।

भारतीय एथलेटिक्स की दिग्गज ‘उड़नपरी’ पीटी उषा के प्रति देशभर के खिलाड़ी, कोच और प्रशंसक सोशल मीडिया पर संवेदना संदेश भेज रहे हैं। यह क्षति केवल उनके परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे खेल जगत के लिए एक बड़ी रिक्तता के रूप में देखी जा रही है।