लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत को चोट लग गई। विकेटकीपिंग करते समय गेंद उनके बाएं हाथ की उंगली पर लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। पंत के बाहर जाने के बाद ध्रुव जुरेल को सब्स्टीट्यूट के तौर पर मैदान पर उतारा गया और उन्होंने कीपिंग की जिम्मेदारी संभाली।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इंग्लिश टीम में एक बदलाव किया गया है, जहां जोश टंग की जगह जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया गया है। वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि यदि उन्हें टॉस जीतने का मौका मिलता तो वे भी पहले गेंदबाजी का फैसला करते। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।

https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1943303788439507348

पंत की स्थिति पर निगरानी जारी

चोट लगने के बाद पंत को मैदान पर फिजियो ने प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन दर्द के चलते वह खेल जारी नहीं रख सके। फिलहाल वे ड्रेसिंग रूम में हैं और उनकी चोट की गंभीरता पर नजर रखी जा रही है। टीम मैनेजमेंट की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

शुरुआती झटकों के बाद इंग्लैंड की वापसी

भारतीय गेंदबाज नीतीश कुमार रेड्डी ने इंग्लैंड को शुरुआत में दो बड़े झटके दिए। उन्होंने पहले बेन डकेट को 23 रन पर आउट किया और फिर जैक क्राउली को पंत के हाथों कैच कराया, जो 18 रन बनाकर लौटे। इसके बाद जो रूट और ओली पोप ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 60 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर टीम को स्थिरता दी।