सचिन तेंदुलकर पहुंचे विंबलडन, रोजर फेडरर और ब्योर्न बोर्ग के साथ साझा की यादगार तस्वीर

भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम, विंबलडन टूर्नामेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खास तस्वीर साझा की, जिसमें वह टेनिस के दिग्गज रोजर फेडरर और ब्योर्न बोर्ग के साथ नजर आ रहे हैं। विंबलडन के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ने भी सचिन की एक तस्वीर साझा करते हुए उनका स्वागत किया।

विंबलडन ने कहा- “लिटिल मास्टर ने सेंटर कोर्ट की शोभा बढ़ाई”

विंबलडन के एक्स अकाउंट पर साझा की गई पोस्ट में लिखा गया— “लिटिल मास्टर ने सेंटर कोर्ट की शोभा बढ़ाई। विंबलडन में आपका स्वागत है। आपको देखकर खुशी हुई।”
सचिन ने भी अपने पोस्ट में लिखा— “विंबलडन में स्ट्रॉबेरी और क्रीम से भी ज़्यादा मीठा क्या हो सकता है? खुद को दो ग्रैंडस्लैम चैंपियनों के बीच खड़ा पाना।”

कई भारतीय क्रिकेटर भी पहुंचे थे विंबलडन

इससे पहले विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत जैसे भारतीय क्रिकेटर भी विंबलडन मुकाबलों का लुत्फ उठा चुके हैं। गौरतलब है कि भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है और लॉर्ड्स मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।

एमसीसी ने दिया खास तोहफा

लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन सचिन तेंदुलकर को मेरीलिबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की ओर से एक विशेष सम्मान भी मिला। उन्होंने एमसीसी म्यूज़ियम का दौरा किया, जहां उनकी पुरानी तस्वीरों का संग्रह मौजूद है। सचिन ने वहां एक विशिष्ट तस्वीर का अनावरण भी किया। इसके बाद, बेल रिंग सेरेमनी में शामिल होकर उन्होंने घंटी बजाई और तीसरे टेस्ट के पहले दिन का आगाज़ किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here