भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला शनिवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और खिलाड़ी श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे और आगामी टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए पूजा-अर्चना की।

सैमसन पर रहेगी सबकी नजर
यह भारतीय टीम का टी20 विश्व कप से पहले आखिरी मुकाबला है। टीम इंडिया इसके बाद 7 फरवरी से श्रीलंका के साथ विश्व कप की संयुक्त मेजबानी शुरू करेगी। अंतिम टी20 में सभी की निगाहें सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन पर रहेंगी। सैमसन इस सीरीज में अब तक संतोषजनक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन खास बात यह है कि वे इस बार अपने घरेलू मैदान पर उतरेंगे। भारत पहले ही सीरीज में 3-1 से आगे है, ऐसे में इस मैच का इस्तेमाल टीम संयोजन और विश्व कप से पहले तैयारियों की जाँच के लिए किया जाएगा।

बल्लेबाजी में बड़े बदलाव की संभावना कम
टी20 विश्व कप को देखते हुए भारत का बल्लेबाजी संयोजन लगभग तय है। टीम प्रबंधन मुख्य रूप से बेंच स्ट्रेंथ पर नजर रख रहा है। यह संभावना कम है कि बल्लेबाजी क्रम में कोई बड़ा बदलाव होगा। सिर्फ यह देखना होगा कि पिछले मैच में चोटिल हुए ईशान किशन वापसी करते हैं या नहीं। वहीं अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे अपनी लय बनाए रखना चाहेंगे। ऑलराउंडर अक्षर पटेल, जिन्होंने नागपुर में पहले टी20 मैच में अंगुली में चोट लगने के बाद खेला नहीं था, विशाखापत्तनम में चौथे मैच से पहले नेट पर गेंदबाजी कर चुके हैं और पांचवें टी20 के लिए प्लेइंग-11 में शामिल होने की उम्मीद है।

गेंदबाजी में फेरबदल की संभावना
विशाखापत्तनम में चौथे मैच में भारत ने प्रयोग करते हुए केवल पांच मुख्य गेंदबाजों को मैदान में उतारा और हार्दिक पांड्या व शिवम दुबे को गेंदबाजी नहीं करने दी। सीरीज के पिछले मैचों के अनुभव के आधार पर टीम प्रबंधन गेंदबाजी विभाग में बदलाव कर सकता है। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को पिछले दो मैचों में आराम देने के बाद पांचवें टी20 में मौका मिलने की संभावना है।