अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर छाए संकट के बादल अब साफ होने लगे हैं। पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले टूर्नामेंट में भारत अपने मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेलेगा। दोनों देशों के रिश्तों में जारी तनातनी और सुरक्षा को लेकर चिंताओं की वजह से केंद्र सरकार ने भारत को पाकिस्तान दौरे की इजाजत नहीं दी थी। इस वजह से टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल पर सहमति बनी है।

हालांकि, यह फैसला पहले से ही तय था, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी और यूएई के मंत्री शेख नाहयान अल मुबारक की मुलाकात के बाद इसे अंतिम रूप दिया गया। शेख नाहयान अमीरात क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख भी हैं। पीसीबी के प्रवक्ता आमिर मीर ने बताया कि पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए यूएई को 'तटस्थ जगह' के रूप में चुना है।

Champions Trophy: India vs Pakistan on February 23 in UAE Know full schedule

कब होगा महामुकाबला? 
क्रिक इंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, गत चैंपियन पाकिस्तान 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट की शुरुआत करेगा। पाकिस्तान का आखिरी लीग मैच बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में 27 फरवरी को खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच लीग मैच 23 फरवरी (रविवार) को खेला जाएगा।

भारत-पाकिस्तान के अलावा  बांग्लादेश और न्यूजीलैंड गुप-ए में
पाकिस्तान के अलावा भारत के ग्रुप में अन्य दो टीमें बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं। महामुकाबले से पहले भारत का सामना 20 फरवरी को बांग्लादेश और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा। ये सभी मैच दुबई में हो सकते हैं।

Champions Trophy: India vs Pakistan on February 23 in UAE Know full schedule

दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अफ्रीका
दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका हैं। भारत के खेलों के अलावा दोनों ग्रुप के मैच लाहौर, कराची और रावलपिंडी में खेले जाएंगे। 

Champions Trophy: India vs Pakistan on February 23 in UAE Know full schedule

सेमीफाइनल और फाइनल के लिए क्या व्यवस्था?
रिपोर्ट के मुताबिक, दो सेमीफाइनल 4 मार्च (बिना रिजर्व डे के) और 5 मार्च (रिजर्व डे के साथ) को होंगे। 9 मार्च को होने वाले फाइनल में भी रिजर्व डे की व्यवस्था रहेगी। पहला सेमीफाइनल (अगर भारत उसमें पहुंचता है) यूएई में खेला जाएगा। अगर भारत क्वालीफाई नहीं करता है तो मैच पाकिस्तान में ही होगा। ऐसे ही फाइनल लाहौर में खेला जाएगा। अगर भारत खिताबी मुकाबले तक पहुंचता है तो इसे यूएई में कराया जाएगा।