पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात अचानक दिखाई देना बंद हो गया। सोशल मीडिया पर उनका नाम सर्च करने पर न तो प्रोफाइल सामने आ रही है और न ही उनकी पुरानी पोस्ट्स नजर आ रही हैं, जिससे प्रशंसकों में हैरानी और बेचैनी फैल गई है।

इस अप्रत्याशित घटनाक्रम को लेकर अब तक विराट कोहली या उनकी मैनेजमेंट टीम की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। करोड़ों फैंस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगातार सवाल उठा रहे हैं कि आखिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में शामिल विराट कोहली का अकाउंट अचानक कहां गायब हो गया।

27 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स वाले सुपरस्टार

विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर माने जाते हैं। उनके फॉलोअर्स की संख्या 27 करोड़ से अधिक है। ऐसे में उनका अकाउंट अचानक न दिखना सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बन गया है। कई यूजर्स एक्स (पूर्व में ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर स्क्रीनशॉट साझा कर अलग–अलग कयास लगा रहे हैं।

- कहीं यह तकनीकी गड़बड़ी तो नहीं?
- क्या अकाउंट अस्थायी रूप से डिएक्टिवेट किया गया है?
- या फिर विराट ने खुद सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फैसला किया है?

पहले भी ले चुके हैं डिजिटल ब्रेक

यह पहली बार नहीं है जब विराट कोहली ने सोशल मीडिया को लेकर चौंकाने वाला कदम उठाया हो। इससे पहले भी वह अपने इंस्टाग्राम से कई प्रमोशनल पोस्ट हटा चुके हैं और तब उन्होंने संकेत दिया था कि वह क्रिकेट और निजी जीवन पर ज्यादा फोकस करना चाहते हैं। हालांकि, इस बार पूरा अकाउंट ही नजर न आना उनके प्रशंसकों के लिए कहीं ज्यादा हैरान करने वाला है।

फिलहाल सभी की नजरें विराट कोहली या उनकी टीम की ओर से आने वाले आधिकारिक बयान पर टिकी हुई हैं।