पटना: प्रशांत किशोर की नेतृत्व वाली जन सुराज पार्टी ने कहा है कि अगर वे बिहार में सत्ता में आएँगी तो राज्य में शराबबंदी हटा दी जाएगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने बताया कि शराबबंदी हटाने से राज्य को लगभग 28,000 करोड़ रुपये का राजस्व घाटा बचाया जा सकेगा।

रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उदय सिंह ने कहा, "अगर जन सुराज पार्टी बिहार में सरकार बनाएगी, तो शराब पर लगे प्रतिबंध को तुरंत हटाया जाएगा। इससे बचे हुए राजस्व का इस्तेमाल करके विश्व बैंक और आईएमएफ से 5-6 लाख करोड़ रुपये तक का कर्ज लिया जा सकता है, जो बिहार के विकास में काम आएगा।"

उन्होंने बताया कि पार्टी इस वित्तीय योजना को लागू करने में सौरव की विशेषज्ञता का उपयोग करेगी। सौरव वित्त और कानून के जानकार हैं और उन्होंने भारत में एक निजी बैंक में प्रतिभूतिकरण के कंट्री हेड के रूप में काम किया है।

इससे पहले, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जन सुराज पार्टी ने अपने 51 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। प्रशांत किशोर ने बताया कि जल्द ही दूसरी सूची भी सार्वजनिक की जाएगी।

पार्टी का कहना है कि शराबबंदी हटाने का कदम राज्य के राजस्व और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है, जबकि विरोधी इसे सामाजिक चुनौतियों के रूप में देख रहे हैं।