भोजपुरी सुपरस्टार और हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पवन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। उन्होंने कहा कि इस बार वह किसी भी सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे। सोशल मीडिया पर शनिवार सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ तस्वीर साझा करते हुए पवन सिंह ने लिखा कि उन्होंने कभी चुनाव लड़ने के इरादे से पार्टी में प्रवेश नहीं किया और उनका फिलहाल कोई ऐसा इरादा नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वह हमेशा भाजपा के एक सच्चे सिपाही रहेंगे।
पवन सिंह के इस बयान के बाद उन अटकलों पर विराम लग गया था, जिनमें कहा जा रहा था कि वह बिहार चुनाव में किसी सीट से उम्मीदवार हो सकते हैं। अब वह भाजपा के लिए प्रचार-प्रसार और एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में सक्रिय रहेंगे।
इसके पहले गुरुवार को पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहे विवाद पर भी खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि विवाद से जुड़ी सभी बातें कोर्ट में चल रही हैं और न्यायालय का निर्णय उनके लिए अंतिम मान्य होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा बिहार चुनाव की घोषणा के समय यह विवाद सामने आया, लेकिन उनका चुनाव लड़ने से कोई लेना-देना नहीं है।