गया। प्रसिद्ध ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के बेटे और कांग्रेस नेता भागीरथ मांझी ने पार्टी नेतृत्व पर नाराज़गी जताई है। भागीरथ मांझी का कहना है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रखी थी और उम्मीद थी कि कांग्रेस उन्हें टिकट देगी, लेकिन आखिरी समय में उनका नाम सूची से हटा दिया गया।
भागीरथ मांझी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं दिल्ली में चार दिन तक रुका रहा, सारे ज़रूरी कागज़ जमा किए। राहुल गांधी जी से टिकट की मांग की थी, उन्होंने कहा था कि टिकट मिलेगा, लेकिन जब सूची आई तो मेरा नाम नहीं था। अब तो उनसे मुलाकात भी नहीं हो पाई- यह वाकई निराशाजनक है।”
राहुल गांधी ने की थी मांझी परिवार से मुलाकात
गौरतलब है कि 6 जून 2025 को राहुल गांधी गया पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी से उनके घर पर मुलाकात की थी। इस दौरान राहुल गांधी ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई और पक्का मकान देने का आश्वासन भी दिया था। उस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज़ हो गई थी कि पार्टी आगामी चुनाव में भागीरथ मांझी को टिकट दे सकती है।
हालांकि, अब टिकट किसी और को दिए जाने से मांझी समर्थकों में निराशा है। पार्टी की ओर से इस पर अब तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।