पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इस बार 143 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर अपने पारंपरिक क्षेत्र वैशाली जिले की राघोपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे। यह सीट राजद के गढ़ के रूप में जानी जाती है, जहाँ तेजस्वी ने 2020 में भी जीत दर्ज की थी।

इस बार पार्टी ने कई सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया है, जबकि कुछ पुराने नेताओं के टिकट काटे गए हैं। पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की जगह महुआ सीट से मुकेश रोशन को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, पिछली बार सुर्खियों में रहीं रितु जायसवाल को टिकट नहीं दिया गया है। उनकी जगह परिहार विधानसभा सीट से डॉ. स्मिता पूर्वे को प्रत्याशी बनाया गया है।

राजद की इस सूची में 24 महिला उम्मीदवारों को भी जगह दी गई है। पार्टी ने दावा किया है कि चयन प्रक्रिया में सामाजिक संतुलन, युवाओं की भागीदारी और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व को प्राथमिकता दी गई है।

सूची में कुछ प्रमुख नाम भी शामिल हैं - भोला यादव को बहादुरपुर सीट से और अवध बिहारी चौधरी को सीवान सीट से टिकट दिया गया है। इसके अलावा रेणु कुशवाहा (बिहारीगंज), अब्दुस सुबहान (बायसी), अमर पासवान (बोचहां), अनिता देवी महतो (वारिसलीगंज), शैलेंद्र प्रताप सिंह (तरैया), गौतम कृष्ण (महिषी), डॉ. फराज फातिमी (केवटी), युसूफ सलाउद्दीन (सिमरी बख्तियारपुर), माला पुष्पम (हसनपुर), प्रो. चंद्रशेखर (मधेपुरा), रितु प्रिया चौधरी (इमामगंज) और तनुश्री मांझी (बाराचट्टी) जैसे नाम भी सूची में शामिल हैं।

राजद के सूत्रों के अनुसार, शेष सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा अगले चरण में की जाएगी। पार्टी ने कहा है कि वह 2025 के चुनाव में “न्याय, विकास और समावेशी प्रतिनिधित्व” के एजेंडे के साथ मैदान में उतरेगी।

इस लिंक पर क्लिक कर देखिए पूरी लिस्ट...