हाजीपुर। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए हाई-प्रोफाइल सीट राघोपुर से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। बुधवार दोपहर हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे तेजस्वी यादव के साथ राजद प्रत्याशी देव कुमार चौरसिया भी मौजूद थे। उनके काफिले में एक दर्जन से अधिक गाड़ियां शामिल थीं।

नामांकन के दौरान तेजस्वी यादव के साथ उनके पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी, बहन मीसा भारती, वरिष्ठ नेता संजय यादव और कई अन्य पार्टी नेता मौजूद रहे। अनुमंडल पदाधिकारी के सामने अपना नामांकन पत्र पेश करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी सेतु पर उनका फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।

महागठबंधन में सीट बंटवारा अभी तय नहीं

हालांकि, महागठबंधन की ओर से राघोपुर सीट को लेकर कोई संयुक्त घोषणा या प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं हुई है। तेजस्वी यादव महागठबंधन के समन्वय समिति के अध्यक्ष भी हैं, लेकिन अब तक सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय नहीं हुआ है। इसके बावजूद राजद और वामदल ने अपने प्रत्याशियों को टिकट जारी कर चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

महुआ सीट पर भी राजद ने उम्मीदवार घोषित किया

वैशाली जिले में राजद ने महुआ विधानसभा सीट से मुकेश रोशन को उम्मीदवार बनाया है। मुकेश रोशन लालू परिवार के करीबी और वर्तमान महुआ विधायक तेज प्रताप यादव के सामने चुनाव लड़ेंगे। तेज प्रताप यादव इस बार जनशक्ति जनता दल के टिकट पर महुआ से चुनावी मैदान में हैं। एनडीए की ओर से महुआ सीट पर अभी तक कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है।

राघोपुर सीट का चुनावी इतिहास

राघोपुर विधानसभा सीट पर पिछले चार चुनावों में विजेता और उपविजेताओं का रिकॉर्ड इस प्रकार है:

वर्षविजेता उम्मीदवारपार्टीउपविजेता उम्मीदवारपार्टी
2005राबड़ी देवीराजदसतीश कुमारजदयू
2010सतीश कुमारजदयूराबड़ी देवीराजद
2015तेजस्वी यादवराजदसतीश कुमारभाजपा
2020तेजस्वी यादवराजदसतीश कुमारभाजपा