बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना के पोलो रोड स्थित अपने मिलन समारोह में जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पूर्व विधायक राहुल शर्मा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के पूर्व प्रत्याशी अजय कुशवाहा और जदयू सांसद गिरधारी यादव के बेटे चाणक्य प्रकाश को राष्ट्रीय जनता दल में शामिल कराया। यह सभी नेता आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि इन नए सदस्यों के शामिल होने से पार्टी को पूर्वांचल और सीमांचल में मजबूती मिलेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि जदयू में कुछ नेता पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के इशारों पर पार्टी चला रहे हैं और कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं किया जा रहा। तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और अति पिछड़ा समाज राष्ट्रीय जनता दल के साथ खड़ा हो रहा है।

संतोष कुशवाहा: उन्होंने कहा कि जदयू में पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, दलित, महादलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक वर्ग की आवाज सुनी नहीं जा रही।

राहुल शर्मा: पूर्व विधायक ने कहा कि जदयू में लोकतंत्र कुचला जा रहा है और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में वे रोजगार और नौकरी के मुद्दे पर जनता का विश्वास बनाए रखने के लिए पार्टी के साथ खड़े रहेंगे।

अजय कुशवाहा: वैशाली के पूर्व प्रत्याशी ने चिराग पासवान पर हमला बोलते हुए कहा कि 2024 के चुनाव में उन्होंने नीतीश के सामने शरण ली। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे तेजस्वी यादव के विजन के साथ बिहार में बदलाव की दिशा में काम करें।

चाणक्य प्रकाश: जदयू सांसद के बेटे ने कहा कि वे तेजस्वी यादव की सेवा और त्याग की भावना को देखकर पार्टी में शामिल हुए हैं और युवाओं के नेतृत्व को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे।

तेजस्वी यादव ने अंत में कहा कि राजद ए टू जेड की पार्टी है, सभी वर्गों का सम्मान होता है और अब जदयू केवल कुछ विशेष लोगों के नियंत्रण में रह गई है।