जशपुर | अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जिला मुख्यालय जशपुर में विशाल योगाभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया। ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ की थीम पर आधारित इस आयोजन में हजारों नागरिक, स्कूली छात्र, जनप्रतिनिधि और अधिकारी सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री ने सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए योग की महत्ता पर प्रकाश डाला।
मुख्यमंत्री ने कहा कि योग कोई नई विधा नहीं, बल्कि हमारे देश की प्राचीन परंपरा है जिसे ऋषि-मुनियों ने विकसित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज योग को वैश्विक पहचान मिली है और वर्ष 2015 से 21 जून को इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है।
सीएम ने योग को दिनचर्या में शामिल करने की दी सलाह
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री साय ने योग को दैनिक जीवन में अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि योग मन, शरीर और आत्मा के संतुलन का माध्यम है, जिससे गंभीर बीमारियों से भी बचा जा सकता है। उन्होंने दवा के विकल्प के तौर पर जेनेरिक दवाओं को अपनाने की सलाह दी और बताया कि यह गुणवत्ता में समान होते हुए सस्ती होती हैं।
बच्चों और दिव्यांगजनों ने भी दिखाया उत्साह
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, वहीं एक दिव्यांग बालिका द्वारा कठिन योगासन प्रस्तुत कर लोगों को प्रेरित किया गया। योग प्रशिक्षकों ने ताड़ासन, त्रिकोणासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, वज्रासन सहित विविध आसनों का अभ्यास करवाया।
नालंदा परिसर का भूमिपूजन, 107 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री साय ने नालंदा परिसर के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया। 11.29 करोड़ की लागत से बनने वाला यह 500 सीटों वाला परिसर दो एकड़ में विकसित किया जाएगा, जिसमें उद्यान भी शामिल रहेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह परिसर ग्रामीण और आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा का अवसर देगा।
साथ ही मुख्यमंत्री ने जिले में 107.81 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 64 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें जशपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 85 कार्य और कुनकुरी क्षेत्र के लिए 19 कार्य शामिल हैं।
एक पेड़ मां के नाम अभियान की अपील
मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह से आग्रह किया कि वर्षा ऋतु का लाभ उठाकर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान में भाग लें। उन्होंने कहा कि पौधे को सिर्फ रोपित न करें, बल्कि उसकी सुरक्षा का दायित्व भी लें।
हर वर्ग के लिए उपयोगी है योग : मंत्री और अधिकारी
समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने योग को जाति, धर्म और लिंग से परे बताते हुए सभी को इसके लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने अधिक से अधिक वृक्षारोपण की भी अपील की।
योग आयोग के अध्यक्ष रूप नारायण सिन्हा ने कहा कि जशपुर की भौगोलिक परिस्थितियाँ योगाभ्यास के लिए अनुकूल हैं और यह जिला कृषि व प्राकृतिक संसाधनों की दृष्टि से भी समृद्ध है। योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने पर उन्होंने विशेष बल दिया।
उपस्थित रहे प्रमुख जनप्रतिनिधि और अधिकारी
इस अवसर पर पूर्व सांसद रणविजय सिंह जूदेव, विधायक रायमुनी भगत, पद्मश्री जागेश्वर राम यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, संभागायुक्त नरेंद्र दुग्गे, आईजी दीपक झा, कलेक्टर रोहित व्यास, एसएसपी शशि मोहन सिंह, सीईओ अभिषेक कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत समेत अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रोक्तिमा यादव ने किया और प्रशिक्षकों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
Read News: ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से लौटे कश्मीरी छात्र, सुरक्षित घर पहुंचते ही मिली राहत