शिमला। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने दिल्ली में लाल किला के पास हुए बम धमाके की टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएँ चुनाव से पहले क्यों होती हैं, यह एक बड़ा प्रश्न है। उन्होंने यह भी कहा कि जब देश किसी संकट का सामना करता है, उस समय प्रधानमंत्री अक्सर विदेश दौरे पर होते हैं। उनके अनुसार, पुलवामा और पहलगाम की घटनाओं के समय भी चुनाव निकट थे, और अब बिहार में मतदान से पहले धमाका हुआ।

नेगी ने मंडी में आपदा प्रभावितों को राहत राशि वितरण के कार्यक्रम के दौरान जयराम ठाकुर पर भी हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता इस राहत राशि को झूठा बता रहे हैं और प्रधानमंत्री द्वारा आपदा के समय घोषित 1500 करोड़ की आर्थिक सहायता हिमाचल को नहीं मिली।

दिल्ली धमाके के बाद शिमला पुलिस अलर्ट पर है। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों और रिज मैदान में दिन-रात गश्त की जा रही है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत देने की अपील की है।

जिला शिमला के प्रवेशद्वार शोघी बैरियर पर बाहरी वाहनों की कड़ी जांच की जा रही है। दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों को बिना जांच के प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा उत्तराखंड सीमा के कुड्डू और फेडिज पुल के पास भी वाहनों की जांच की जा रही है।

एसएसपी संजीव कुमार गांधी ने बताया कि सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्रवेशद्वारों पर सतर्कता और अतिरिक्त पुलिस स्टाफ तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि लोग किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत संबंधित पुलिस स्टेशन को दें।