मुंबई: महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी की मजबूत जीत के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी के सभी नेताओं को सहयोगियों के खिलाफ कटु टिप्पणियों से बचने की नसीहत दी है।

मुख्यमंत्री ने यह बात एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी जैसी महायुति की सहयोगी पार्टियों को ध्यान में रखते हुए कही। बीजेपी और इन सहयोगी दलों के बीच निकाय चुनाव में प्रतिद्वंद्विता के बावजूद एकजुटता बनाए रखने पर जोर दिया गया।

बीती रात अपने आवास पर बुलाई गई बीजेपी की कोर टीम की बैठक में मुख्यमंत्री फडणवीस ने चुनाव में पार्टी की प्रदर्शन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन कई सीटों पर हार का सामना भी करना पड़ा। फडणवीस ने स्पष्ट किया कि पार्टी और बेहतर कर सकती थी और चुनाव प्रचार के दौरान कोई भी नेता सहयोगी दलों पर हमला नहीं करेगा।

सीएम ने कहा कि निकाय चुनाव में महायुति की जीत आगामी महानगरपालिका चुनाव का केवल संकेत है। फिलहाल, महायुति ने 288 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि महाविकास अघाड़ी (MVA) केवल 44 सीटों तक सिमट गई है। अब सभी की नजर 15 जनवरी को होने वाले BMC चुनाव पर टिकी हुई है, जिनके नतीजे 16 जनवरी को घोषित होंगे।