मुंबई में सोमवार रात हुए भयावह बस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि सड़क किनारे खड़े लोग अचानक एक बस के नीचे आ जाते हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और कुछ पल के लिए लोग यह समझ ही नहीं पाए कि क्या करना चाहिए। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं।
दुकान का सीसीटीवी कैद करता है पूरी घटना
हादसा पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें लोग हादसे के बाद घबराते और इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं। नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, हादसा रात साढ़े नौ से पौने दस बजे के बीच हुआ। बस अपने रूट के अंतिम स्थान पर रिवर्स कर रही थी, तभी उसने फुटपाथ पर खड़े लोगों को कुचल दिया। चश्मदीदों ने बताया कि फुटपाथ पर फेरीवालों और रेहड़ी वालों की वजह से लोग सड़क पर चल रहे थे, जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ।
ड्राइवर का बयान
हादसे वाली बस बेस्ट की थी और इसे 50 वर्षीय संतोष सावंत चला रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस पूछताछ में सावंत ने बताया कि हादसा पहले ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ। उन्होंने कहा कि पिछले ड्राइवर ने हैंड ब्रेक को ड्राइव मोड में छोड़ा था, जबकि इसे न्यूट्रल मोड में होना चाहिए था। जब सावंत ने शिफ्ट बदलने के बाद बस को स्टार्ट करने के लिए हैंड ब्रेक खींचा, तो ड्राइव मोड में होने के कारण बस अचानक आगे बढ़ गई और लोगों को कुचल दिया।