महाराष्ट्र: बीएमसी चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। वोटिंग के लिए अब केवल चार दिन शेष हैं और इसी बीच राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी भी तेज हो गई है। इस कड़ी में शिवसेना उद्धव गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है।
उद्धव ठाकरे ने बीजेपी नेता रावसाहेब दानवे के बयान का जवाब देते हुए कहा कि अगर शिवसेना के पूर्व प्रमुख बाल ठाकरे ने बीजेपी को खाना नहीं दिया होता तो वे कुपोषण से मर जाते। ठाकरे ने सवाल उठाया कि अगर ऐसा था तो अब बीजेपी हमारी थाली का बचा हुआ खाना क्यों खा रही है और उनकी भूख कभी पूरी नहीं होगी।
गौरतलब है कि रावसाहेब दानवे ने पहले कहा था कि “हर राजनीतिक पार्टी ने हमारी थाली से खाया है”, उनका इशारा था कि किसी न किसी समय सभी राजनीतिक दलों को बीजेपी से मदद मिली है।
UPI के जरिए पैसे बांटे जा रहे:
उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया कि बीएमसी चुनाव में यूपीआई के जरिए पैसे बांटे जा रहे हैं और विपक्ष के उम्मीदवारों को कमजोर करने की पूरी कोशिश की जा रही है। उन्होंने पुलिस से इस मामले को गंभीरता से देखने की अपील भी की।
नई शुरुआत का ऐलान:
उद्धव ने एकनाथ शिंदे पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह छीना गया, लेकिन उनके साथ नए चेहरे हैं और वे नई शुरुआत करने को तैयार हैं। ठाकरे ने छत्रपति संभाजी नगर में पानी की समस्या का भी जिक्र किया और आरोप लगाया कि पिछली सरकार ने शहर के लिए पाइपलाइन योजना के फंड देने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन वर्तमान सरकार ने लोन लेने पर मजबूर किया और परियोजना अधूरी रह गई।