बलिया: फेफना थाना क्षेत्र के आमडारी गांव में 12 वर्षीय यशवंत वर्मा का शव सोमवार की सुबह घर से करीब 200 मीटर दूर खेत में बोरी में मिला। बच्चे के चेहरे और सिर पर कीचड़ था। परिजनों ने हत्या कर शव को बोरी में डालने का आरोप लगाया।

घटनास्थल से पुलिस को एक मोबाइल और चप्पल मिले हैं, जिन्हें कब्जे में लिया गया। एसपी ओमवीर सिंह, एएसपी कृपाशंकर और सीओ राकेश सिंह मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए। पुलिस ने परिजनों को जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया। घटना को लेकर गांव में गहरा आक्रोश फैल गया है।

मामले का पूरा परिदृश्य
आमडारी गांव निवासी रामजी वर्मा खेती करते हैं और परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनके पांच बच्चों में सबसे छोटे बेटे यशवंत वर्मा कक्षा तीन में होली पथ स्कूल में पढ़ता था। रविवार देर शाम वह घर से गायब हो गया। परिजन शुरू में सोच रहे थे कि वह पास के गांव में बरात देखने गया होगा। लेकिन खोजबीन के बाद जब पता नहीं चला, तो रात 10 बजे थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई।

सोमवार सुबह मोहल्ले की महिलाएं खेत में काम करने गईं और रामजी वर्मा के घर से 200 मीटर दूर झाड़ियों में एक बोरी में बच्चे की टांग देखकर चिल्ला उठीं। आसपास लोग इकट्ठा हो गए और सूचना पर फेफना थाना प्रभारी विश्वदीप सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम के आने के बाद शव को बाहर निकालकर गहन जांच की गई।

परिवार में मातम
इकलौते पुत्र की हत्या की खबर सुनकर मां सीमा देवी बेहोश हो गईं। बहनें सोमन, सोनी, मोनिका और खुशी रोते हुए भाई का शव देख रही थीं। एसपी ओमवीर सिंह ने परिजनों से वार्ता कर मामले की गंभीरता जताई। प्रारंभिक जांच में यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।