मथुरा। अक्टूबर में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ सीजेएम न्यायालय में याचिका पर केस दर्ज कर लिया गया है।
अगली सुनवाई 1 जनवरी को होगी, जिसमें याचिकाकर्ता के बयान दर्ज किए जाएंगे। विवाद तब शुरू हुआ जब अक्टूबर में अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में उन्होंने बेटियों के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि आजकल बेटियों की शादी 25 साल की उम्र में होती है। इस बयान के बाद सोशल मीडिया और आम लोगों में काफी हंगामा मचा। बाद में कथावाचक ने कहा कि उनका बयान तोड़मरोड़ कर पेश किया गया और वह महिलाओं का सम्मान करते हैं।
यह याचिका अखिल भारत हिंदू महासभा की आगरा जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने सीजेएम उत्सव राज गौरव के न्यायालय में दाखिल की थी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने अब इस मामले में परिवाद दर्ज कर लिया है।
मीरा राठौर के अधिवक्ता मनीष गुप्ता ने बताया कि परिवाद दर्ज होना हमारी बड़ी सफलता है। 1 जनवरी को इस मामले में सुनवाई होगी और वादी के बयान दर्ज किए जाएंगे।