समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को गाजीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने कहा कि बिहार बदलाव और तरक्की चाहता है, लेकिन भाजपा ने वहां के नेताओं को केवल “चुनावी चेहरा” बनाकर रख दिया है।

अखिलेश ने कहा, “लोकतंत्र में सरकार जनता बनाती है, भाजपा नहीं। भाजपा सिर्फ चेहरों का इस्तेमाल करना जानती है।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि “अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप तक अब भारत की नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं।”

केंद्र पर लगाया चीन और महंगाई का मुद्दा छिपाने का आरोप

सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है, मगर सरकार इस सच्चाई को छिपा रही है। किसानों की हालत पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि “डीएपी और यूरिया के लिए किसान घंटों लाइन में लग रहे हैं, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल रही।”

अखिलेश ने कहा कि जिन एक्सप्रेसवे के किनारे मंडियां बनाने का वादा किया गया था, वहां आज तक एक भी मंडी नहीं बनी।

चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठाए सवाल

अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आयोग अब निष्पक्ष नहीं रहा और मतदाता सूची में गड़बड़ी की जा रही है। उन्होंने कहा कि आयोग के ढांचे में विविधता का अभाव है और यह लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है।

‘भगवा पहनने से कोई योगी नहीं बनता’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि योगी सिर्फ नाम बदलने में माहिर हैं। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “भगवा वस्त्र पहनने से कोई योगी नहीं बन जाता। सच्चा योगी वही होता है जो दूसरों के दुख को समझे और माया-मोह से दूर रहे।”

उन्होंने मज़ाकिया लहजे में कहा, “अगर सच्चे योगी पर फिल्म बनी होती तो हाउसफुल होती। योगी की सरकार विधानसभा में नहीं, सिनेमा हॉल में गिरी।”

महंगाई और किसान मुद्दे पर हमला

अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर महंगाई को लेकर भी तीखा वार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने डीजल, खाद और आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ाकर आम जनता की कमर तोड़ दी है। बहराइच की चीनी मिल पर किसानों का 100 करोड़ रुपये से अधिक बकाया बताया।

‘पीडीए से भाजपा घबराई’, वाराणसी को बताया ‘वेनिस’

सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा पीडीए गठबंधन से घबराई हुई है। उन्होंने व्यंग्य किया कि “वाराणसी को क्योटो बनाने का वादा किया गया था, लेकिन बना दिया वेनिस—हर गली में पानी भरा है।”

रोजगार और सम्मान को सपा का संकल्प

सभा के अंत में अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी सत्ता में आने पर युवाओं को रोजगार, किसानों को राहत और सैनिकों को स्थायी नियुक्ति दिलाने का काम करेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता अब भाजपा की नीतियों से ऊब चुकी है और “बदलाव का वक्त आ चुका है।”