अलीगढ़: लोधा थाना क्षेत्र के एक गांव में बच्चों के खेल के दौरान शुरू हुआ मामूली झगड़ा, जल्द ही दो परिवारों के बीच हिंसक टकराव में बदल गया। लाठी-डंडे और पत्थरों से चलने वाले संघर्ष ने पूरे इलाके में डर और तनाव पैदा कर दिया। गली से लेकर छतों तक पत्थरों की बारिश हुई, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। इस बीच, चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, गांव राइट में वसीम और इलियास के बच्चे खेल रहे थे। खेल के दौरान बच्चों के बीच झगड़ा हो गया, जो कुछ ही समय में दोनों परिवारों के बड़ों तक पहुंच गया। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और हाथापाई व पथराव शुरू हो गया। इस संघर्ष में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लोधा थाने के एसओ सुरेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद, कई लोग अपने-अपने घरों से भाग गए हैं, जिन्हें पुलिस खोज रही है।
सीओ गभाना, धन्नजय ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी में इलाज के लिए भेजा। चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि बाकी के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।