बहराइच। जिले के पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह विवादों में फंस गए हैं, जब उन्होंने कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी को बिना किसी संवैधानिक पद पर होने के बावजूद गार्ड ऑफ ऑनर दिलवाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विपक्षी पार्टियां सरकार पर सवाल उठा रही हैं।

घटना नवंबर के पहले सप्ताह की है, जब जिले में पुंडरीक गोस्वामी के कथा आयोजन का कार्यक्रम हुआ। कथावाचक के स्वागत में पूरी पुलिस परेड करवाई गई, जिसकी अगुवाई खुद एसपी ने की। पुलिस कर्मियों ने कथावाचक को सलामी दी और रेड कारपेट बिछाया गया। कथावाचक ने पोडियम पर खड़े होकर पुलिस कर्मियों को संबोधित भी किया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और नगीना सांसद चंद्रशेखर ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उत्तर प्रदेश डीजीपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बहराइच एसपी से स्पष्टीकरण मांगा है। फिलहाल एसपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।