बरेली में सेवानिवृत्त नेत्र चिकित्सक पर हुए जानलेवा हमले के मामले में नया खुलासा सामने आया है। डॉक्टर की पत्नी के प्रेमी सौरभ सक्सेना को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में आरोपी ने डॉक्टर की पत्नी शिखा सक्सेना से अपने प्रेम संबंध होने की बात कबूल की है। वहीं पुलिस अब डॉक्टर की पत्नी की तलाश में जुटी है, जो वारदात के बाद अपनी डॉक्टर बेटी और दामाद के पास जाकर रुकी थी।
सुभाषनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त डॉक्टर पर 28 अक्तूबर की रात घर में ही हमला किया गया था। डॉक्टर ने बंधे हाथों के बावजूद किसी तरह खुद को छुड़ाया और सड़क पर आकर पड़ोसियों की मदद से अपनी जान बचाई। इसके बाद उन्होंने पत्नी शिखा सक्सेना और उसके प्रेमी बिजली मिस्त्री सौरभ सक्सेना के खिलाफ हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। मौके से रस्सी, टेप और अन्य सामान बरामद हुए थे।
सोमवार को पुलिस ने आरोपी सौरभ को गिरफ्तार किया। शुरू में उसने घटना से इंकार किया, लेकिन जब उसे सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूत दिखाए गए, तो उसने वारदात में शामिल होने की बात मान ली। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के अनुसार, अब पुलिस डॉक्टर की पत्नी शिखा सक्सेना की तलाश में लगी है। वह घटना के बाद प्रेमनगर में रहने वाली अपनी बेटी के घर चली गई थी। पुलिस ने बेटी और दामाद से पूछताछ की तैयारी शुरू कर दी है।
पूछताछ में सौरभ ने बताया कि डॉक्टर की पत्नी शिखा ने ही हमले की साजिश रची थी। आरोपी के अनुसार, डॉक्टर को काफी समय से उनके संबंधों की जानकारी थी। सेवानिवृत्त होने के बाद डॉक्टर ने पत्नी को पैसे देना बंद कर दिया था, जिससे उसके खर्चे पूरे नहीं हो पा रहे थे। तब शिखा ने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। आरोपी के अनुसार, उसने डॉक्टर को दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया और फिर गेट खोलकर उसे (सौरभ) बुलाया, लेकिन अधिक नशा होने के कारण वह हत्या की योजना को अंजाम नहीं दे सका।
फिलहाल पुलिस शिखा सक्सेना की तलाश में दबिश दे रही है और बेटी-दामाद से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।