रामपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि चुनाव केवल चुनावी मशीनरी पर निर्भर नहीं करते, बल्कि जनता के भरोसे और लगातार किए जा रहे विकास कार्यों से जीते जाते हैं। सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस समेत कुछ दल चुनाव जीतने के बजाय संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ साजिश और पूर्वाग्रहपूर्ण प्रचार में लगे हैं।

नकवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को सुशासन और समावेशी विकास का वैश्विक ब्रांड बताया। उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह मानवता के लिए एक काला अध्याय है और ऐसे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाना जरूरी है।

उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी हमला किया और कहा कि अपने अंदरुनी विवाद और जनाधार के संकट के बावजूद पार्टी अहंकार में डूबी है। नकवी ने विपक्ष द्वारा लगाए गए वोट चोरी के आरोपों को भी निराधार करार दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं से आगामी जिला पंचायत और विधानसभा चुनावों के लिए मजबूत तैयारी करने का आग्रह किया।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्याली राम लोधी, शहर विधायक आकाश सक्सेना और कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।