श्रावस्ती, यूपी: श्रावस्ती के मनिहारनपुरवा गांव में शनिवार को एक साथ पांच शवों को अंतिम संस्कार किया गया। यह दृश्य गांव में मौजूद लोगों के लिए सदमे और गम का कारण बना। मृतकों में रोज अली (35), उनकी पत्नी शहनाज (30) और तीन छोटे बच्चे—बेटी तबस्सुम (6), गुलनाज (4) और बेटा मुईन (2) शामिल थे।

घटना बृहस्पतिवार की रात हुई थी, जब रोज अली ने पारिवारिक कलह के चलते अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या की और बाद में खुद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से घर का दरवाजा तोड़कर शवों को बाहर निकाला।

सूचना पाकर मौके पर एसपी राहुल भाटी, एएसपी मुकेश चंद्र उत्तम, सीओ भरत पासवान और फोरेंसिक टीम पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शुक्रवार की रात पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लौटाए गए, जिससे गांव में मातम और कोहराम मच गया।

शनिवार को गमगीन माहौल में मनिहारनपुरवा और आसपास के गांवों के हजारों लोग जनाजे में शामिल हुए। मृतक रोज अली के बड़े भाई सहजाद ने सभी को मिट्टी डालकर अंतिम संस्कार संपन्न कराया।

कब्रिस्तान में एक लाइन में पांच कब्रें खोदी गईं। बच्चों के मासूम चेहरे और पांचों कब्रें एक साथ देखकर जनाजे में शामिल लोग भावुक हो उठे और कई की आंखें नम हो गईं। यह घटना पूरे क्षेत्र में शोक और स्तब्धता की स्थिति पैदा कर रही है।