बहजोई। धनारी थाना क्षेत्र के खजरा गांव में दो दिन पहले राजस्व विभाग की टीम ने ग्रामसभा की जमीन से कब्जा हटाने की कार्रवाई की थी। इस दौरान एक किसान की पशुशाला को भी तोड़ दिया गया। घटना के बाद सदमे में आए किसान की अगले ही दिन मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, राजस्व विभाग की टीम ने ग्रामसभा की भूमि पर अतिक्रमण बताते हुए बुलडोजर चलवाकर किसान भजनलाल की पशुशाला गिरा दी। उस समय भजनलाल घर पर मौजूद नहीं थे। उनकी पत्नी राममूर्ति ने अधिकारियों से थोड़ा समय देने और खुद ही स्थान खाली करने का आश्वासन दिया, लेकिन टीम ने उनकी बात न मानते हुए बिना नोटिस कार्रवाई पूरी कर दी।
परिजनों का कहना है कि उनका परिवार लगभग 50 सालों से इस स्थान पर रह रहा था। अचानक हुई कार्रवाई से उनका आशियाना उजड़ गया। शाम को जब भजनलाल घर लौटे और टूटी हुई पशुशाला देखी तो सदमे में उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें पहले बहजोई के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर चंदौसी रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
मृतक के पुत्र राजेश ने पुलिस को तहरीर देकर इस घटना के लिए संबंधित लेखपाल को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की है।