दिशा पाटनी के घर फायरिंग: पुलिस को चार प्रदेशों से मिली 515 अपराधियों की सूची

बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले की जांच के दौरान पुलिस के हाथ चार राज्यों से 515 अपराधियों की फोटोग्राफ एलबम लगी है। ये सभी अपराधी पहले गोल्डी बरार गैंग या इसी तरह के गिरोह से जुड़े रहे हैं। बरेली पुलिस अब इसमें से जमानत पर छूटे युवा अपराधियों की पहचान कर रही है।

जांच अधिकारी के अनुसार, बरेली पुलिस ने पंजाब और राजस्थान से 335 और हरियाणा व दिल्ली से 180 अपराधियों की फोटो एलबम मांगी थी। इसमें उनकी सक्रियता और वर्तमान स्थिति का विवरण भी शामिल है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं इनमें से किसी को घटना के लिए चुना तो नहीं गया।

एटीएम और सीसीटीवी डाटा

जांच के दौरान चौपुला बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और आसपास के एटीएम से फुटेज और ट्रांजेक्शन डिटेल ली जा रही हैं। पुलिस का अनुमान है कि यदि भाड़े के शूटर थे तो हमले के तुरंत बाद कैश निकाला गया होगा, जिसमें ऑनलाइन ट्रांसफर की संभावना भी है।

फिलहाल तक बरेली के चौपुला के आसपास 11 और 12 सितंबर की रात फायरिंग से जुड़े लगभग ढाई हजार सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा चुकी है। आसपास के सभी टोल प्लाजा की 48 घंटों की रिकॉर्डिंग की भी जांच की जा चुकी है। बरेली, लखनऊ और मेरठ की एसटीएफ यूनिट अपनी-अपनी जांच में लगी हुई है, लेकिन अभी तक हमलावरों को ट्रेस नहीं किया जा सका है।

रुद्रपुर की ओर बढ़ रही जांच

सीओ प्रथम आशुतोष शिवम ने बताया कि बिना नंबर की अपाचे बाइक शीशगढ़ से बिलासपुर (रामपुर) रोड पर जाते हुए देखी गई। बाइक ने भागते समय कई यूटर्न लिए और फिर उसी रास्ते से आगे बढ़ी। पुलिस का मानना है कि हमलावर रुद्रपुर (उत्तराखंड) की दिशा में गए होंगे। इसी आधार पर एसएसपी ने सर्विलांस और साइबर सेल से इनपुट लेकर टीम रुद्रपुर भेजी है।

गोल्डी गैंग की भागने की रणनीति

एसएसपी अनुराग आर्य के अनुसार दिल्ली से मिली जानकारी में पता चला है कि गोल्डी या लॉरेंस गैंग के सदस्य सीधे रास्ते पर वापस नहीं आते। वे सीसीटीवी कैमरों की पकड़ से बचने के लिए अपने रास्ते बदलते रहते हैं। इसी कारण पुलिस ने भोजीपुरा से बहेड़ी नैनीताल रोड की जांच छोड़कर अन्य मार्गों की ओर रुख किया और रुद्रपुर का सुराग पाया।

एसएसपी ने बताया कि हमलावरों के मार्ग और अन्य नए तथ्य लगातार सामने आ रहे हैं। विभिन्न प्रदेशों में भेजी गई टीमों से भी इनपुट मिल रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here