गुन्नौर क्षेत्र के सैजना मुस्लिम गांव में शनिवार को फसल की रखवाली कर रहे 55 वर्षीय किसान भूरे सिंह की हाईटेंशन लाइन टूटकर खेत में गिरने से करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने की मांग की है।

किसान भूरे सिंह का खेत गांव से लगभग चार किलोमीटर दूर है, जिसमें सरसों की फसल लगी थी। सुबह करीब चार बजे वह खेत में बने मचान पर सो रहे थे। इसी दौरान मचान के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर खेत में बनी तारकशी के ऊपर गिर गया।

तार गिरने से तारकशी में करंट दौड़ गया और घास-फूस में आग लग गई। आग लगने की आवाज सुनकर भूरे सिंह जाग गए और मचान से नीचे उतरने लगे। इसी दौरान उनका हाथ तारकशी से लग गया और करंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।