संभल/मुरादाबाद। संभल के एक कारोबारी को हनी ट्रैप में फंसाकर रकम ऐंठने वाले गिरोह की करतूत उजागर हो गई है। पुलिस के हाथ एक ऑडियो लगा है जिसमें गिरोह के सदस्य बड़ी पार्टी फंसाने और उससे 20 लाख रुपये वसूलने की बात कर रहे हैं। बातचीत में रकम मिलने के बाद पांच-पांच लाख रुपये बांटने का भी जिक्र है। पुलिस इस रिकॉर्डिंग को केस का हिस्सा बना रही है। इस गिरोह का सरगना बाबर फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश तेज कर दी गई है।
हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन गांव निवासी बिलाल ने गिरोह पर फंसाने और वसूली का आरोप लगाया है। बिलाल की तहरीर पर बाबर, फैसल, एक महिला और हेड कांस्टेबल मिर्जा रिजवान बेग के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में फैसल, युवती और रिजवान की कॉल डिटेल व ऑडियो क्लिप भी हाथ लगी हैं।
वीडियो बनाकर वसूली की कोशिश
पीड़ित के अनुसार, बाबर अक्सर उसके घर आता-जाता था और उसने उसे फैसल से मिलवाया। इसके बाद मुरादाबाद में एक महिला से उसकी मुलाकात कराई गई। वहीं उसकी महिला के साथ अश्लील वीडियो बना ली गई। कुछ देर बाद रिजवान भी मौके पर पहुंचा और धमकाने लगा कि उस पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होगा और जेल जाना पड़ेगा। इसी बहाने गिरोह ने उससे पांच लाख रुपये की मांग की।
आरोप है कि आरोपी उसका मोबाइल छीनकर पेटीएम के जरिए 35 हजार रुपये फैसल और 1200 रुपये बाबर के खाते में ट्रांसफर करवा ले गए। इसके बावजूद गिरोह लगातार उसे धमकाता रहा।
तीन गिरफ्तार, सिपाही सस्पेंड
कटघर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला, फैसल और यूपी 112 पर तैनात हेड कांस्टेबल मिर्जा रिजवान बेग को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने फैसल से आठ हजार और महिला से ढाई हजार रुपये बरामद किए। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि रिजवान भी रंगदारी में शामिल था, इसलिए उसे निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। meanwhile गिरोह का मास्टरमाइंड बाबर अब भी फरार है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।