हापुड़ जिले के हाफिजपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में महिला और तीन साल के मासूम की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा चितौली रोड पर उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई।

पुलिस के अनुसार, मेरठ के सोहराब गेट निवासी अख्तर अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ कार से हाफिजपुर के एक बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे। जैसे ही कार चितौली रोड पर बैंक्वेट हॉल के पास पहुंची, चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन पुलिया से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अंदर सवार लोग घायल हो गए।

सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और बैंक्वेट हॉल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। हाफिजपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि हादसे में साजिदा नामक महिला और तीन वर्षीय अफान की मौत हो गई। अन्य घायलों में काशिफा, फाइजा, अंजुम, सद्दाम, मुमताज, अख्तर और अरसान शामिल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सीओ अनीता चौहान ने बताया कि सभी घायलों की हालत अब स्थिर है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हादसे के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल है, जबकि पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।