उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर में ‘एकता यात्रा’ के दौरान अखिल भारतीय मुस्लिम लीग के नेताओं मोहम्मद अली जिन्ना और मोहम्मद अली जौहर को लेकर तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ का विरोध करते हैं, वे न केवल राष्ट्रगान का अनादर कर रहे हैं बल्कि भारत की एकता और अखंडता का भी अपमान कर रहे हैं।

सीएम योगी ने सामूहिक ‘वंदे मातरम’ गायन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज जरूरत है कि हर नागरिक देश के प्रति निष्ठा और मातृभूमि के प्रति सम्मान की भावना के साथ खड़ा हो। उन्होंने कहा, “भारत में रहने वाला हर व्यक्ति राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए कार्य करे, यही सच्ची देशभक्ति है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज को जाति, भाषा और क्षेत्र के नाम पर बांटने वाले तत्व दरअसल नए जिन्ना बनाने की साजिश में जुटे हैं। उन्होंने चेतावनी दी, “हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि भारत में दोबारा कोई नया जिन्ना न उभरे। अगर कोई देश की एकता को तोड़ने की कोशिश करे, तो उसकी मंशा को जड़ जमाने से पहले ही खत्म कर देना चाहिए।”

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए हर नागरिक का एकजुट होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जिन्ना 1913 से लेकर 1947 तक अखिल भारतीय मुस्लिम लीग के प्रमुख रहे और पाकिस्तान के पहले गवर्नर-जनरल बने, जबकि मोहम्मद अली जौहर लीग के सह-संस्थापकों में से एक थे।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान ‘वंदे मातरम’ के माध्यम से राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करने का आह्वान किया और कहा कि यह गीत भारत माता के प्रति सम्मान और गर्व का प्रतीक है, जिसे हर भारतीय को अपनाना चाहिए।