प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद का बेटा अली अहमद बुधवार तड़के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नैनी सेंट्रल जेल से झांसी जेल स्थानांतरित कर दिया गया। मंगलवार देर रात प्रशासन की ओर से तबादले का आदेश जारी होने के बाद रातभर इसकी तैयारी चलती रही। अलसुबह पुलिस बल की कड़ी निगरानी में अली को प्रिजन वैन से झांसी के लिए रवाना किया गया।
ढाई साल से जेल में बंद
चकिया निवासी एक प्रॉपर्टी डीलर से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में अली अहमद को करीब ढाई साल पहले गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा, जेल में रहते हुए उसे उमेश पाल और दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या के केस में भी आरोपित बनाया गया। नैनी जेल में उसे हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया था।
तलाशी में मिले थे रुपये
कुछ महीने पहले की गई तलाशी के दौरान अली अहमद के पास से 1100 रुपये नकद मिले थे। इस प्रकरण के बाद जेल प्रशासन ने तत्कालीन डिप्टी जेलर समेत दो कर्मियों को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू की थी। आरोप है कि अली से कई लोग अधिवक्ता बनकर भी मिलने आते थे, जिसे लेकर जेल प्रशासन सतर्क था।
जेल प्रशासन की पुष्टि
नैनी सेंट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक विजय विक्रम ने बताया कि बंदी अली अहमद को सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच झांसी जेल भेजा गया है।