मेरठ के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक वाहन अचानक आग के हवाले हो गया। जागृति विहार निवासी मनोज कुमार अपनी एस-क्रॉस कार से यूनिवर्सिटी रोड होते हुए कमिश्नरी आवास चौराहे जा रहे थे, तभी ऊर्जा भवन के सामने कार में चिंगारी उड़ने लगी।

मनोज ने तुरंत गाड़ी को सड़क किनारे रोका और बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे। दमकल की एक गाड़ी ने आग पर तेजी से काबू पाया।

इस दौरान यूनिवर्सिटी रोड पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई, लेकिन पुलिस ने यातायात सुचारू कर दिया। थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला ने बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।