नोएडा स्टेडियम में आयोजित उत्तर प्रदेश प्रो कबड्डी लीग (यूपीपीकेएल) सीजन-2 का खिताब काशी किंग्स ने अपने नाम किया। इस जीत में रोहटा ब्लॉक के रसूलपुर जाहिद गांव के कबड्डी खिलाड़ी वरुण सिंधु का प्रदर्शन बेहद महत्वपूर्ण रहा। उनके शानदार खेल की वजह से टीम पूरे टूर्नामेंट में मजबूती दिखा पाई।
लीग में प्रदेशभर की 12 टीमें भाग ले रही थीं। खिलाड़ियों की नीलामी में काशी किंग्स ने वरुण सिंधु को अपनी टीम में शामिल किया। 25 दिसंबर से शुरू हुई प्रतियोगिता में वरुण ने आक्रामक खेल और सटीक रणनीति से कई मैचों में टीम को बढ़त दिलाई।
फाइनल मुकाबले में काशी किंग्स ने अपने प्रतिद्वंद्वी को मात देकर खिताब पर कब्जा किया। टीम की जीत की खबर जैसे ही गांव रसूलपुर जाहिद और आसपास के इलाकों में पहुंची, उत्साह और खुशी का माहौल बन गया।
वरुण सिंधु ने कहा कि यह उपलब्धि उनके लिए प्रेरणा का स्रोत है और वह भविष्य में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, परिवार और प्रशिक्षकों को दिया। क्षेत्र के खेल प्रेमियों और स्थानीय लोगों ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।