मेरठ। हाईकोर्ट की बेंच की मांग को लेकर शहर में जनसंपर्क अभियान जोर-शोर से जारी है। अब तक लगभग 40 से अधिक क्षेत्रों में व्यापारियों, व्यवसायियों और विभिन्न संगठनों ने बैठकें कर नागरिकों को आगामी बंद का समर्थन देने के लिए जागरूक किया है। बुधवार को प्रस्तावित बंद को सफल बनाने के लिए प्रचार वाहनों और स्थानीय गली-मोहल्लों में लोगों को आंदोलन की जानकारी दी जा रही है।
सोमवार को साप्ताहिक बंदी के दौरान शहर के कई प्रमुख बाजारों और सड़कों पर संयुक्त व्यापार संघ, उद्योग व्यापार मंडल, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और अन्य संगठनों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। दिल्ली रोड और गढ़ रोड पर संयुक्त व्यापार संघ के नेताओं ने नागरिकों को हाईकोर्ट बेंच की आवश्यकता समझाई। इसी क्रम में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने भूमिया पुल, हापुड़ अड्डा, गोला कुआं, बच्चा पार्क और बेगमपुल क्षेत्रों में जनसंपर्क किया।
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ने भी बंद के समर्थन में पत्र सौंपे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की मेरठ ब्रांच ने बंद का समर्थन करते हुए बुधवार को सभी चिकित्सकों से क्लीनिक बंद रखने की अपील की है। आईएमए की अध्यक्ष डॉ. मनीषा त्यागी और सचिव डॉ. विकास गुप्ता ने कहा कि हाईकोर्ट बेंच की मांग में चिकित्सक भी शामिल हैं।
सांसद अरुण गोविल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की पीठ मेरठ में स्थापित करने की मांग उठाई। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल से मिलने का अवसर देने का अनुरोध किया। सांसद ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की लगभग छह करोड़ आबादी को न्याय पाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे समय और धन की भारी हानि होती है।
गोविल ने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार जल्द ही इस लंबित और न्यायसंगत मांग पर सकारात्मक निर्णय लेगी।