मेरठ के भूनी टोल प्लाजा पर 17 अगस्त की रात राजपूत राइफल्स के जवान कपिल तोमर के साथ हुई बर्बर मारपीट ने बड़ा मामला खड़ा कर दिया है। टोल कर्मियों और उनके साथियों ने जवान को खंभे से बांधकर लाठी-डंडों से पीटा था। घटना के बाद पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जा रही है।
कपिल तोमर, जो फिलहाल श्रीनगर के बारामूला में तैनात हैं, एक माह की छुट्टी पूरी कर लौट रहे थे। 17 अगस्त की रात वह अपने पिता कृष्णपाल और तहेरे भाई शुभम के साथ कार से कैंट स्टेशन जा रहे थे, जहां से उन्हें दिल्ली पहुंचकर जम्मू की फ्लाइट पकड़नी थी। इसी दौरान भूनी टोल प्लाजा पर जाम लगने पर उन्होंने जल्दी निकलने के लिए टोल कर्मियों से कहा और पहचान के लिए सेना का आईडी कार्ड भी दिखाया। आरोप है कि टोल स्टाफ ने कार्ड को फेंक दिया और देखते ही देखते दर्जनभर लोग लाठी-डंडों से हमला करने लगे।
हमले में जवान समेत उनके पिता और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। कपिल ने फोन कर ग्रामीणों को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वर्तमान में कपिल का इलाज मिलिट्री अस्पताल में चल रहा है।
जवान कपिल तोमर ने पुलिस अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा—“जख्म तो भर जाएंगे, लेकिन सम्मान की भरपाई कैसे होगी?”
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि अब तक आठ आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं और बाकी की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।