ठाकुरद्वारा के काशीपुर रोड स्थित एक होटल में पुलिसकर्मियों की कथित तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। होटल संचालक शारिक हुसैन का आरोप है कि देर रात पुलिसकर्मी शराब के नशे में होटल में घुसे और उन्होंने उन्हें व कर्मचारियों को पीटा।

शिकायत के अनुसार, पुलिसकर्मियों ने होटल से खाना मांगा, लेकिन बंद होने की बात सुनकर वे नाराज हो गए। इसके बाद उन्होंने होटल के अंदर रसोई में रखे सामान फेंके और स्टाफ को गालियां देते हुए मारपीट की। यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। शारिक हुसैन ने घटना की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई।

घटना के बाद एसएसपी ने संबंधित वीडियो और फुटेज तलब किए, जबकि एसपी ग्रामीण खुद कोतवाली ठाकुरद्वारा पहुंचे। प्रारंभिक जांच में दोषी पाए गए दरोगा सुरेंद्र कुमार और कांस्टेबल रजत को निलंबित कर दिया गया।

थाना प्रभारी मनोज परमार ने बताया कि होटल देर रात तक खुला था, इसलिए पुलिस टीम भेजी गई थी। होटल मालिक की तहरीर पर आगे की कार्रवाई के लिए जांच जारी है।