बहराइच। बीकॉम द्वितीय वर्ष के छात्र सौरभ की गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। वारदात के बाद आरोपियों ने सबूत छुपाने की नीयत से उसका मोबाइल तोड़कर फेंक दिया। परिजनों को घटनास्थल पर टूटा हुआ मोबाइल मिला। पुलिस फिलहाल आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, रजबपुर थाना क्षेत्र के हाफिजपुर गांव निवासी सौरभ सोमवार रात अटारी मुरीदपुर मार्ग पर पुलिया के पास अचेत अवस्था में मिला था। उसके पास टूटा हुआ मोबाइल भी बरामद हुआ। परिजन उसे उपचार के लिए सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जांच में सामने आया कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। दिन में वह सीसीटीवी कैमरे के लिए एलसीडी लेने गजरौला गया था और शाम को लौटते समय उस पर हमला किया गया।
परिजनों का कहना है कि घटना से ठीक पहले उसकी बातचीत रिश्ते के तहेरे भाई विकास चौधरी और ताऊ जयवीर सिंह से हुई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि हत्यारोपियों ने जानबूझकर मोबाइल तोड़कर फेंका ताकि कोई सबूत हाथ न लगे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि फुटेज में सौरभ को जाते देखा गया है, हालांकि अन्य तस्वीरें स्पष्ट नहीं हैं।
स्विफ्ट कार पर संदेह
मृतक के ताऊ कावेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि जिस जगह सौरभ की हत्या हुई, वहां एक बाइक पहले से खड़ी थी। साथ ही एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार उसकी बाइक से कुछ दूरी पर चल रही थी। जैसे ही वह कार कैमरे के पास पहुंची, उसी समय बिजली गुल हो गई और उसका नंबर दर्ज नहीं हो सका। आशंका जताई जा रही है कि यह कार सौरभ की रेकी कर रही थी।
नामजद आरोपी अब तक फरार
परिजनों ने गांव के ही अनित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि अनित का सौरभ और उसके परिवार से पुराना विवाद था। इसी रंजिश के चलते उसने बाइक से गिराकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है, लेकिन वह अब तक पकड़ से बाहर है।