उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में सीमा फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर खाली एलपीजी गैस सिलेंडर मिलने से हड़कंप मच गया। घटना दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर हुई, जहां कैफियत एक्सप्रेस दिल्ली की ओर बढ़ रही थी। लोको पायलट ने ट्रैक पर सिलेंडर देख फौरन इमरजेंसी ब्रेक लगाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सिलेंडर खाली था, लेकिन इसकी मौजूदगी ने सुरक्षा एजेंसियों में सतर्कता बढ़ा दी और इसे संदिग्ध माना गया।

जानकारी के अनुसार, सिलेंडर शहरी क्षेत्र में सीमा फाटक और जेल पुल के बीच ट्रैक पर पाया गया। ट्रेन रविवार सुबह 05:20 बजे उक्त खंड से गुजर रही थी। लोको पायलट की त्वरित प्रतिक्रिया से यात्रियों और चालक दल को कोई नुकसान नहीं हुआ। मौके पर पहुंचे पॉइंट्समैन और आरपीएफ टीम ने सिलेंडर की जांच की और इसे सुरक्षित रूप से ट्रैक से हटा दिया।

आरपीएफ के सहायक आयुक्त गुलजार सिंह के नेतृत्व में जांच की जा रही है। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के पेट्रोलमैन कुलदीप गुप्ता की शिकायत पर थाना बन्नादेवी में रेलवे एक्ट के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने भी जांच की पुष्टि की।

एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने कहा कि घटना की गहन जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय लोगों और रेल कर्मचारियों से पूछताछ कर सिलेंडर के स्रोत का पता लगाया जा रहा है। पुलिस इसे ट्रेन पलटाने की संभावित साजिश या शरारत मानकर जांच कर रही है।

यह घटना दिल्ली में हाल के विस्फोट और पूरे उत्तर प्रदेश में जारी सुरक्षा अलर्ट के बीच हुई है। सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे रेल मार्ग पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी है और संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी जारी है। रेल यातायात कुछ देर बाधित हुआ, लेकिन जांच और सुरक्षा उपायों के बाद ट्रेनें पुनः सामान्य रूप से चल रही हैं।