कुटुम्बा विधानसभा सीट पर इस बार हावा बदली और जीत का झंडा हम पार्टी के उम्मीदवार ललन राम ने फहराया। बिहार की इस महत्वपूर्ण सीट पर कांग्रेस ने पिछले दो चुनावों में लगातार जीत दर्ज की थी। 2015 और 2020 में कांग्रेस के राजेश कुमार ने अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी थी।

इस बार शुरुआती राउंड में राजेश कुमार आगे नजर आ रहे थे, लेकिन मतगणना के बीच पहले-दूसरे राउंड के बाद ललन राम ने बढ़त बनाई और अंततः सीट जीत ली।

पिछले चुनावों की बात करें तो 2015 में राजेश कुमार ने कुटुम्बा सीट से 51,303 वोट लेकर जीत हासिल की थी, जबकि हम पार्टी के संतोष कुमार सुमन को 41,205 वोट मिले थे। 2020 में राजेश कुमार ने 50,822 वोट लेकर जीत दर्ज की थी और हम के शरवन भुइया को 34,169 वोट मिले थे।

राजेश कुमार वर्तमान में बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हैं, लेकिन इस बार उनका जनाधार कुटुम्बा में हम के ललन राम के सामने कम पड़ गया।