उन्नाव। बांगरमऊ क्षेत्र के चंद्रलोक धर्मकांटा पर शुक्रवार को किसान रामजीवन की बाइक में टंगे झोले से 76 हजार रुपये चोरी करने वाले तीन आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ शनिवार रात लगभग 8:30 बजे हुई। मुठभेड़ में एक आरोपी आकाश घायल हुआ जबकि उसका भाई विवेक और तीसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

हैबतपुर गांव निवासी किसान रामजीवन शुक्रवार को अपने झोले में 76 हजार रुपये रखकर चंद्रलोक धर्मकांटा गए थे। इसी दौरान तीन युवकों ने बाइक पर टंगा झोला लेकर भागने की कोशिश की। पीछा करने पर आरोपियों ने बाइक छोड़ दी और पैदल भागने लगे।

पुलिस ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे अंडरपास पर वाहन चेकिंग के दौरान आरोपियों को रोकने की कोशिश की, तभी मुठभेड़ हो गई। इस दौरान हरदोई के कैथोल निवासी आकाश को बाएं पैर में गोली लगी। उसका भाई विवेक उर्फ सुआ (ककेरी, सांडी) और तीसरा साथी सोलंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। घायल आकाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीओ संतोष सिंह ने बताया कि घायल आरोपी आकाश पर उन्नाव, हरदोई और सीतापुर जिलों में लूट-चोरी के 12 मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ में आरोपी के पास से चोरी का 7,200 रुपये बरामद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ चोरी और पुलिस पर जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।