गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले मारपीट में घायल आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुंज बिहारी निषाद (35) की मंगलवार सुबह राजेंद्रनगर स्थित निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन और मोहल्लेवासी अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गोरखनाथ पुलिस ने बल प्रयोग किया, लेकिन इस दौरान पथराव शुरू हो गया। इसमें थाना प्रभारी शशिभूषण राय घायल हो गए, जबकि तीन दरोगा और पांच स्थानीय लोग भी चोटिल हुए। पुलिस ने पथराव करने वाले सहजनवां निवासी अर्जुन पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, कुंज बिहारी रामपुर नया गांव के रहने वाले थे और मोहल्ले में बिल्डिंग मटेरियल व शटरिंग का कारोबार करते थे। हाल ही में उन्होंने वार्ड नंबर 14, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद नगर से आप के टिकट पर पार्षद का चुनाव भी लड़ा था।
परिजनों का आरोप है कि 23 अगस्त को कुंज बिहारी ने अपने साले से बकाया रकम लेने का प्रयास किया। विवाद के दौरान मोहल्ले के ही अभिषेक पांडेय और उसके साथियों ने उन पर हमला कर दिया। लाठी, रॉड और पटरे से पीटने के बाद कुंज बिहारी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें राजेंद्रनगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कुंज बिहारी की मौत की खबर पर हॉस्पिटल में परिजन और मोहल्लेवासी उग्र हो गए। घूंघट में आई महिलाओं ने पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता की और चप्पल दिखाकर माहौल और बिगाड़ने की कोशिश की। भीड़ ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और परिसर में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
घटना के बाद अस्पताल और आसपास के क्षेत्र में तनाव व्याप्त रहा। पुलिस ने अस्पताल के बाहर अतिरिक्त फोर्स तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया। मृतक कुंज बिहारी की पत्नी रिंकी देवी और दो बच्चे दिव्यांशु व अयांश काफी आहत हैं।
मारपीट के मामले में कुंज बिहारी पहले ही दो नामजद समेत 12 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज करा चुके थे। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।