लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार आधुनिक संसाधनों से लैस किया जा रहा है। इसके तहत पुलिस के बेड़े में जल्द ही नए दंगा नियंत्रण वाहन यानी वज्र वाहन शामिल होंगे। राज्य कैबिनेट ने इन वाहनों की खरीद के लिए 9.70 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है।

राज्य सरकार ने कहा है कि संवेदनशील क्षेत्रों में इन वाहनों की संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति या सार्वजनिक अशांति के दौरान पुलिस प्रभावी नियंत्रण स्थापित कर सके। पिछले वर्ष भी पुलिस के लिए 41 दंगा नियंत्रण वाहनों की खरीद का बजट स्वीकृत किया गया था।

इसके अलावा कैबिनेट ने अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पास किए हैं। इनमें निदेशक, सहकारी समितियां एवं पंचायत लेखा परीक्षा निदेशालय द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं का वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2019-20 राज्य विधान मंडल के समक्ष प्रस्तुत करने को मंजूरी देना शामिल है। इसके साथ ही राज्य संपत्ति विभाग के स्टाफ पूल के पुराने 14 वाहनों के बदले 14 नए वाहनों की खरीद भी स्वीकृत की गई है।

उपायुक्त स्तर के अधिकारी बताते हैं कि इन नए वाहनों के शामिल होने से पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता बढ़ेगी और दंगा-प्रबंधन में भी मदद मिलेगी।