उत्तराखंड की केदार घाटी में एक बार फिर हेलीकॉप्टर (एयर एंबुलेंस) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। घटना के समय हेलीकॉप्टर में पायलट सहित तीन लोग सवार थे। सौभाग्य से सभी सुरक्षित बाहर निकल आए। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने बताया कि मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

हादसे का कारण

जानकारी के अनुसार, यह एयर एंबुलेंस ऋषिकेश एम्स से केदारनाथ धाम की ओर जा रहा था। लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ गया। हेलीपैड पर उतरते समय यह सीधा जमीन पर आ गिरा। एयर एंबुलेंस केदारनाथ धाम एक मरीज को लेने के लिए आई थी।

घटना के समय की स्थिति

हादसे के दौरान हेलीकॉप्टर में दो डॉक्टर और एक पायलट मौजूद थे। घटना शनिवार को लगभग दोपहर 12 बजे हुई। गढ़वाल प्रशासन के अनुसार, सभी लोग सुरक्षित हैं, लेकिन हेलीकॉप्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

केदार घाटी में लगातार हादसे

केदारघाटी में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं का यह कोई नया मामला नहीं है। पिछले साल भी यहां एक हेलीकॉप्टर हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी। उस समय भी एयर एंबुलेंस ऋषिकेश एम्स से मरीज को लेने के लिए केदारनाथ पहुंची थी।

जांच प्रक्रिया

गढ़वाल जिला प्रशासन ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। अभी तक हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पहले भी केदारनाथ क्षेत्र में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे प्रशासन सतर्क है।