भारी बारिश से केदारनाथ यात्रा ठप, मुनकटिया में भूस्खलन

उत्तराखंड में केदारनाथ धाम की तीर्थ यात्रा एक बार फिर खराब मौसम की चपेट में आ गई है। गुरुवार को सोनप्रयाग के निकट मुनकटिया स्लाइडिंग जोन में भारी वर्षा के चलते भूस्खलन हो गया, जिससे यात्रा मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है।

भारी मलबा गिरने से मार्ग बंद

मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुनकटिया क्षेत्र में तेज बारिश के कारण पहाड़ी से चट्टानें और मलबा सड़क पर आ गिरा। कुछ ही पलों में संपूर्ण मार्ग मलबे से भर गया, जिससे वाहनों और पैदल यात्रियों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। पुलिस के अनुसार, यह क्षेत्र पहले से ही एक संवेदनशील भूस्खलन क्षेत्र के रूप में चिन्हित है।

श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला गया

घटना के वक्त गौरीकुंड से लौट रहे कुछ तीर्थयात्री मुनकटिया में फंस गए थे, जिन्हें एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम ने तत्परता से राहत पहुंचाते हुए सोनप्रयाग तक सुरक्षित निकाला। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

मलबा हटाने की तैयारी, यात्रा कुछ समय के लिए रोकी गई

प्रशासन ने बताया कि स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है और मार्ग से मलबा हटाने का कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए तीर्थ यात्रा को फिलहाल स्थगित रखा गया है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और बिना आधिकारिक सूचना के यात्रा प्रारंभ न करें।

प्रशासन की टीमें मुस्तैद, मार्ग खुलते ही यात्रा बहाल होगी

मौके पर स्थानीय प्रशासन, पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीमें तैनात हैं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। जैसे ही मलबा हटाया जाएगा और मार्ग सुचारु होगा, यात्रा को फिर से शुरू किया जाएगा। इस बीच यात्रियों को सोनप्रयाग और आसपास के सुरक्षित स्थलों पर रोका गया है।

Read News: तकनीकी खराबी के चलते एअर इंडिया की दिल्ली-वॉशिंगटन फ्लाइट वियना में रद्द

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here