उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते कई महत्वपूर्ण मार्गों पर यातायात ठप हो गया है। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोहबगड़ के पास देर रात से मलबा आने के कारण बंद पड़ा है। इसी तरह केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भी भारी वर्षा के कारण सोनप्रयाग में अस्थायी रूप से तीर्थयात्रियों को रोका गया।
वहीं, यमुनोत्री हाईवे ओजरी के पास लगातार 12वें दिन भी अवरुद्ध है, जिससे न केवल यात्रियों को बल्कि स्थानीय लोगों को भी गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
राजमार्ग निर्माण खंड की ओर से यहां बैली ब्रिज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। अधिशासी अभियंता मनोज रावत के अनुसार, पुल पर डेग प्लेट बिछाने का कार्य प्रगति पर है और दोपहर बाद तक इसे आवाजाही के लिए खोले जाने की संभावना है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ताज़ा जानकारी के अनुसार प्रदेशभर में बारिश से मलबा आने के कारण 87 सड़कें बंद हैं। जिलावार स्थिति की बात करें तो चमोली में 17, बागेश्वर में 9, अल्मोड़ा में 1, चंपावत में 3, देहरादून में 5, नैनीताल में 7, पौड़ी में 6, पिथौरागढ़ में 15, रुद्रप्रयाग में 4, टिहरी में 8 और उत्तरकाशी में एक राजमार्ग समेत 12 सड़कें अवरुद्ध हैं। इन मार्गों को खोलने के लिए संबंधित विभाग सक्रिय प्रयास कर रहे हैं।
देहरादून समेत चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र ने बृहस्पतिवार को देहरादून, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों के कुछ हिस्सों में मूसलधार बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट प्रभावी किया गया है, जबकि अन्य क्षेत्रों में हल्की वर्षा की संभावना जताई गई है।
भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए देहरादून जिले में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र 10 जुलाई को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।