नई दिल्ली। 2025 को इंटरनेट आउटेज का साल कहा जा रहा है और इसी कड़ी में बुधवार को लोकप्रिय वीडियो कॉल प्लेटफॉर्म गूगल मीट अचानक भारत में बंद हो गया। कई यूजर्स मीटिंग जॉइन नहीं कर पाए, जिससे कामकाज पर असर पड़ा।
Downdetector पर दर्ज हुई सैकड़ों शिकायतें
वेबसाइट Downdetector के अनुसार, सुबह 11:49 बजे तक 981 से अधिक यूजर्स ने इस समस्या की रिपोर्ट की। इसका मतलब है कि बड़ी संख्या में लोगों को इस आउटेज का सामना करना पड़ा।
सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
गूगल मीट डाउन होते ही यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर अनुभव साझा करना शुरू कर दिया।
-
शाज (@beatsbyshaz) ने लिखा, "गूगल मीट मेरे काम करने की इच्छा से पहले ही क्रैश हो गया।"
-
क्रिस हार्दिक (@manfromthemovie) ने कहा, "हमारे पूरे ऑफिस में गूगल मीट डाउन है, लेकिन मेरे लिए नहीं।"
-
रोहित शर्मा (@rohit_sharmax00) ने लिखा, "गूगल मीट डाउन है!! आखिर इस महीने हर बड़ी टेक कंपनी को क्या हो रहा है।"
इंटरनेट आउटेज का हालिया सिलसिला
इस साल पहले भी कई बड़े प्लेटफॉर्म आउटेज से प्रभावित हुए थे। इनमें एक्स, कैनवा और चैटजीपीटी शामिल हैं, जो कुछ समय के लिए बंद रहे। एक हफ्ते पहले क्लाउडफेयर में तकनीकी समस्या के कारण कई वेबसाइट्स ठप हो गई थीं।
अभी की स्थिति
गूगल मीट की इस तकनीकी खराबी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी जल्द समस्या का समाधान कर यूजर्स को बिना रुकावट के मीटिंग्स जॉइन करने की सुविधा उपलब्ध कराएगी।